ग्राहकों को कारोना के प्रति जागरुकता लाने को ले एसडीओ ने की व्यापारियों के साथ बैठक

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी डाॅ. प्रदीप कुमार ने राज्य में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर शहर के व्यापारियों के साथ बैठक की।

उन्होंने सभी व्यापारियों से कोरोना संक्रमण के बढ़ते संक्रमण से बचने के उपायों को आम जनता के बीच प्रसार करने का अनुरोध किया। सभी से अनुरोध किया कि अपने शॉप पर आने वाले लोगों को मास्क पहनना सुनिश्चित कराएं एवं खुद भी मास्क पहने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दुकान पर व्यापार करें। साथ ही सभी व्यापारियों को अपने अपने दुकान में नो मास्क नो फाइन का बैनर लगाने का भी निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि जिले में पॉजिटिव केस की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है एवं भविष्य में और भी बढ़ने की संभावना है। आप लोग मास्क एवं सामाजिक दूरी का खास ख्याल रखें एवं अपनी दुकानों पर भीड़ न इकट्ठा होने दे। साथ ही गृह विभाग द्वारा जारी कोविड-19 के दिशा निर्देशों को पालन करने में जिला प्रशासन की मदद करें।