औरंगाबाद में कड़ाके की ठंड के कारण 16 जनवरी तक स्कूल बंद

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। औरंगाबाद जिले में कड़ाके की ठंड को देखते हुए डीएम ने कक्षा छह तक सभी निजी व सरकारी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। सरकारी व निजी स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधियां बंद करने का आदेश जिला प्रशासन की ओर से जारी किया गया है।

बता दें कि औरंगाबाद जिले में शीतलहर और कोहरे का प्रकोप जारी है। जिससे सबसे ज्यादा कठिनाई स्कूली बच्चों को हो रही है। वहीं मौषम विभाग के द्वारा आगे भी ठंड बढ़ने की आशंका जताई गई है।

कड़ाके की ठंड को देखते हुए डीएम श्रीकांत शास्त्री ने इस संबंध में शनिवार को जिले के प्री-नर्सरी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों समेत अन्य स्कूलों में कक्षा 5वीं तक शैक्षणिक गतिविधियों को 16 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। जबकि कक्षा 6 एवं उससे ऊपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां पूर्व के आदेश के अनुरूप सुबह 9 बजे से दोपहर 3.30 बजे के बीच जारी रहेंगी।