औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर शहर में साफ-सफाई एवं सैनिटाइजेशन का कार्य काफी तेजी से कराया जा रहा है। दाउदनगर, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, जमाल अंसारी ने बताया कि वेहिकल मांउटेड फॉगिंग मशीन द्वारा सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है।
रविवार को फॉगिंग का कार्य दाउदनगर बाजार से लेकर भखरुआ मोड़ चौक तक किया गया। इसके लिए ब्लीचिंग पाउडर सॉल्यूशन नामक केमिकल का उपयोग किया जा रहा है। वही औरंगाबाद नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि आम जनता को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु ज़िला प्रशासन द्वारा हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।
इसमें भीड़ भाड़ वाले इलाके जैसे सब्जी मार्केट, एमजी रोड, रमेश चौक, ओल्ड जीटी रोड आदि का खास ख्याल रखते हुए वहां फॉगिंग का कार्य कराया जा रहा है। शहर में कचरा उठाव का कार्य भी रात्रि तक चल रहा है। इसके अतिरिक्त शहर के सभी मुख्य सड़कों पर नाइट रोड स्वीपिंग का काम भी किया जा रहा है।