प्रतिदिन दो सौ जरूरतमंदों को एक वक्त की रोटी मुहैया करा रहा रुद्रांश फाउंडेशन : योशिता

पटना(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। बिहार में लॉकडाउन के दौरान मानवता की सेवा में लोग आगे बढ़कर सामने आ रहे हैं। बिहार में कोरोना महामारी से हालात गंभीर है और कोरोना के साथ साथ गरीबों को अपनी पेट भरने की भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में रुद्रांश फाउंडेशन प्रत्येक दिन करीब 200 जरूरतमंदों को एक वक्त की रोटी मुहौया करा रहा है।

पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ की पूर्व उपाध्यक्षा योशिता पटवर्धन जो की खुद इस संस्था की सदस्य है, बताती हैं कि ” रुद्रांश फाउंडेशन हर दिन, एक वक़्त का 200 पैकेट खाना जरूरतमंदों के बीच वितरित कर रहा है”।

इस कार्य को बढ़ चढ़कर गति देने में अन्य सदस्य दिव्यांश, सौरभ, अंशु, विराज, अभिनव , अमरेन्द्र, उत्कर्ष , शिवानी स्वराज जुटे हैं। इन लोगों के सहयोग से पिछले तीन सप्ताह से निरंतर हर संभव मदद लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। इनका कहना है जब तक बिहार में लॉकडाउन की स्थिति बनी रहेगी रुद्रांश फाउंडेशन मदद के लिए कार्यरत रहेगा। इस कार्य से जुड़ने अथवा सहायता करने के लिए आप दिये हुए नम्बर पर सम्पर्क कर सकते है