आरपीएफ के पदाधिकारियों ने रेल यात्रियों को किया सुरक्षा के प्रति जागरूक

रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रेल सुरक्षा बल, रफीगंज के अधिकारियों ने रेल यात्रियों को विभिन्न प्रकार की घटनाओं से बचाव को लेकर जागरूक किया।

इस दौरान यात्रियों को जहरखुरानी का शिकार होने से बचने हेतु अपरिचित व्यक्तियों द्वारा दिये गए खाद्य पदार्थ को न खाने की हिदायत दी। ज्वलनशील पदार्थ जैसे स्टोव, गैस सिलिंडर, डीजल, पेट्रोल, पटाखा आदि लेकर रेलयात्रा नही करने, अनावश्यक रूप से रेल का जंजीर नहीं खिंचने, पाकेटमारों से सावधान रहने, रेल के पायदान आदि पर बैठकर यात्रा न करने आदि विभिन्न तरह के सुरक्षा के मुद्दों पर यात्रियों को जागरूक किया।

जागरुकता अभियान में आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी आरएन मुर्मू, एसआई इंदल कुमार मंडल, एएसआई एस खान, प्रधान आरक्षी आरसी यादव, आरक्षी राजीव पाल एवं अरविंद कुमार आदि शामिल रहे।