लालू से मिलने दिल्ली एम्स पहुंच गये औरंगाबाद के राजद नेता, मिलने की नहीं मिली इजाजत

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। दिल्ली एम्स में भर्ती राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से स्वास्थ्य कारणों से मुलाकात पर रोक के बावजूद पार्टी के नेता उनसे मिलने की उम्मीद में दिल्ली पहुंच जा रहे है। भले ही उन्हे नाउम्मीदी हाथ आ रही है। ऐसा ही कुछ औरंगाबाद के राजद नेताओं के साथ भी हुआ।

एम्स गेट पर खड़े राजद नेता

राजद के जिला प्रवक्ता डॉ. रमेश यादव, पार्टी नेता व जिला पार्षद शंकर यादवेंदु, जिला पार्षद शशिभूषण शर्मा, उदय उज्ज्वल और अबराम खान उर्फ गांधी राजद सुप्रीमो से मिलने सोमवार को दिल्ली पहुंच तो गये लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद सीसीए में भर्ती रहने और कोरोना के कारण एम्स प्रशासन ने उन्हे मिलने की मनाही कर दी।

लालू से नही मिलने से निराश हुए राजद नेताओं ने अस्पताल के बाहर से ही उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। कहा कि लालू प्रसाद यादव देश के गरीब, पिछड़े, दलित और दबे कुचले लोगो की आवाज है। हम सभी उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से कामना करते हैं। मानवता के नाते तथा उम्र और बीमारी को देखते हुए राजद सुप्रीमो को जल्द जेल से रिहा किया जाना चाहिए।