औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2020 की निर्वाचन प्रक्रिया के तहत औरंगाबाद जिले सभी छः विधानसभा सीटों के लिए मतगणना शहर के सच्चिदानंद सिंहा काॅलेज में बनाये गये छः अलग-अलग मतगणना केंद्रों में सुबह के सात बजे से सुरक्षा के कड़े प्रबंधों के बीच आरंभ हुई।
http://अब निजी नर्सिंग होम्स को भी उपलब्ध कराने होंगे प्रसव व मातृ स्वास्थ्य संबंधी आंकड़े
सभी 6 मतगणना केंदों में सबसे पहले एक साथ डाक मतों की गिनती आरंभ हुई। डाक मतों के बाद राउंडवार मतों की गिनती आरंभ हुई। बढ़त वाले प्रत्याशी के एजेंट अंत तक डटे रहे जबकि हार रहे उम्मीदवारों के काउंटिंग एजेंट निकलते चल गये।काउंटिंग का काम पूरा हो चुका है। सभी छः सीटें महागठबंधन के खाते में गयी है। परिणामों की महज अधिकारिक घोषणा बाकी है।
219 गोह से राजद के भीम कुमार चुनाव जीत गये है। उन्होने अपने निकतम प्रतिद्वंदी भाजपा के प्रत्याशी व निवर्तमान विधायक मनांेज शर्मा को हराया है।
220 ओबरा से राजद के ऋषि कुमार चुनाव जीत गये है। उन्होने अपने निकतम प्रतिद्वंदी लोजपा के डाॅ. प्रकाश चंद्रा को हराया है।
221 नबीनगर से राजद के विजय कुमार सिंह उर्फ डबलू सिंह चुनाव जीत गये है। उन्होने अपने निकतम प्रतिद्वंदी जदयू प्रत्याशी व निवर्तमान विधायक वीरेंद्र कुमार सिंह को हराया है।
222 कुटुम्बा से कांगेस प्रत्याशी व निवर्तमान विधायक राजेश कुमार चुनाव जीत गये है। उन्होने अपने निकतम प्रतिद्वंदी हमसे के श्रवण भुईंयां को हराया है।
223 औरंगाबाद से कांगेस प्रत्याशी व निवर्तमान विधायक आनंद शंकर सिंह चुनाव जीत गये है। उन्होने अपने निकतम प्रतिद्वंदी भाजपा के रामाधार सिंह को हराया है।
224 रफीगंज से राजद प्रत्याशी व पूर्व विधायक मो. नेहालुद्छीन चुनाव जीत गये है। उन्होने अपने निकतम प्रतिद्वंदी निर्दलीय प्रमोद सिंह को हराया है। वही यहां के जदयू प्रत्याशी व लगातार दो बार से विधायक रहे अशोक कुमार सिंह को तीसरे नंबर पर संतोष करना पड़ा है।
]