- मुख्य राजकीय समारोह का आयोजन ऐतिहासिक गांधी मैदान में
- कोविड प्रोटोकॉल एवं राष्ट्रीय गरिमा के अनुरूप होगा समारोह का आयोजन
- समारोह में शिरकत करेंगे कोरोना योद्धा , ससम्मान बैठाने की होगी अलग दीर्घा
- समारोह के शांतिपूर्ण आयोजन एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु संयुक्तादेश निर्गत करने का निर्देश
पटना(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। प्रमंडलीय आयुक्त पटना संजय कुमार अग्रवाल ने 26 जनवरी को ऐतिहासिक गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह का सफल एवं सुचारू आयोजन सुनिश्चित कराने हेतु आईजी, डीएम, एसएसपी, एसपी ट्रैफिक, एसपी सिटी सहित कई जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ गांधी मैदान में बैठक की तथा संबंधित अधिकारियों को पूरी जवाबदेही से निर्धारित दायित्व का ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिया।
10 झांकियों की होगी गांधी मैदान में प्रस्तुति
गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर गांधी मैदान में 10 झांकियों की प्रस्तुति की जाएगी। उनमें कला संस्कृति एवं युवा विभाग,/पर्यटन निदेशालय/ भवन निर्माण विभाग/ कृषि विभाग / शिक्षा विभाग /स्वास्थ्य विभाग /महिला विकास निगम एवं जीविका /सूचना एवं जनसंपर्क विभाग/ जल संसाधन विभाग एवं लघु सिंचाई विभाग /उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान पटना एवं उद्योग विभाग है। इन झांकियों को बेहतर रूप में ससमय तैयार करने तथा विभिन्न विभागों के बीच समन्वय स्थापित करने हेतु उप विकास आयुक्त पटना श्री रिची पांडे को नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है। इनके द्वारा संबंधित विभागों की बैठक कर झांकी की ससमय बेहतर तैयारी सुनिश्चित की जाएगी।
11 जनवरी से होगा परेड का पूर्वाभ्यास
गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर परेड में शामिल होने वाले टुकड़ियों का पूर्वाभ्यास 11 जनवरी से गांधी मैदान में शुरू होगा । इसके लिए संबंधित अधिकारियों को योजनाबद्ध तरीके सेआवश्यक तैयारी करने को कहा। परेड में शामिल होने वाली दुकड़िया निम्नवत हैं-
सीआरपीएफ/ एसएसबी /आइटीबीपी/ सीआईएसफ/ जिला सशस्त्र बल/ बीएमपी/ होमगार्ड/ एनसीसी/ आर्मी/ स्काउट / फायर ब्रिगेड आदि। इसके नोडल पदाधिकारी के रूप में सार्जेंट मेजर कार्य करेंगे। परेड स्थल पर पूर्वाभ्यास के दौरान मेडिकल टीम , पेयजल, शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया। उन्होंने परेड की टुकड़ियों में शामिल व्यक्ति का कोविड टेस्ट कराने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया ।
दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी की होगी प्रतिनियुक्ति
समारोह में विधि व्यवस्था संधारित रखने एवं सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए प्रवेश द्वार पर पहचान पत्र के आधार पर इंट्री दी जाएगी। इसके लिए गांधी मैदान के परिसर में तथा प्रवेश एवं निकासी द्वार पर पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट , पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया है।
कोरोना योद्धाओं के ससम्मान बैठाने की होगी अलग दीर्घा
कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव में कोरोना योद्धाओं के अमूल्य योगदान को देखते हुए समारोह में ससम्मान बैठने हेतु उनके लिए अलग दीर्घा का निर्माण करने का निर्देश दिया गया है।साथ ही समारोह में शामिल होने वाले अतिथियों के बैठने की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखने को कहा गया है।
कोविड मानक का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश।
समारोह में कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है। इसके तहत थर्मल स्कैनिंग मास्क का प्रयोग सैनिटाइजर का प्रयोग सोशल डिस्टेंस का पालन आदि का ध्यान रखा जाएगा।
ट्रैफिक एवं पार्किंग की सुचारू व्यवस्था करने का दिया निर्देश
गणतंत्र दिवस के अवसर पर सड़क पर वाहनों के आवागमन संबंधी एहतियाती उपाय करने तथा कार्यक्रम स्थल पर वाहनों की पार्किंग की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने गांधी मैदान एवं निकटवर्ती क्षेत्रों में साफ सफाई , बैरिकेडिंग , शौचालय,पेयजल ,विद्युत आपूर्ति की सुचारु व्यवस्था करने एवं परिसर में अतिथियों के बैठने की समुचित व्यवस्था सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक श्री संजय सिंह, जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा, उप विकास आयुक्त रिची पांडे, ट्रैफिक एसपी डी अमरकेश, नगर पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी, आयुक्त के सचिव एस एम कैशर , अपर समाहर्ता सामान्य विनायक मिश्रा, अपर समाहर्ता राजस्व राजीव श्रीवास्तव सहित कई जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।