श्री सीमेंट व आईडीटीआर ने कराया वाहन चालकों को रिफ्रेशर कोर्स

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। 32वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2021 के तहत परिवहन विभाग ने श्री सीमेंट एवं आईडीटीआर के सहयोग से बस एवं ऑटो चालकों को रिफ्रेशर कोर्स के प्रशिक्षण के लिए सामान्य स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजित किया।

वाहन चालकों के रिफ्रेशर कोर्स, प्री-हाॅस्पीटल प्रशिक्षण शिविर तथा सामान्य स्वास्थ्य तथा नेत्र जांच शिविर का आयोजन श्री सीमेंट प्लांट परिसर में किया गया। शिविर का उद्घाटन जिला परिवहन पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा एवं औरंगाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी डाॅ. प्रदीप कुमार ने संयुक्त रुप से किया। इस दौरान आईडीटीआर के संयुक्त निदेशक व प्रशिक्षकों द्वारा कुल 192 चालकों को सड़क सुरक्षा के मानकों के अनुसार वाहन चलाने हेतु रिफ्रेशर कोर्स एवं 119 व्यक्तियों को प्री-हाॅस्पीटल का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही चालकों तथा अन्य का सामान्य स्वास्थ्य जांच तथा नेत्र जांच किया गया।

शिविर में कुल 63 व्यक्तियों की नेत्र जांच तथा कुल 63 व्यक्तियों के सामान्य स्वास्थ्य की जांच की गयी। नेत्र जांच में चिकित्सक द्वारा चश्मा देने हेतु कुल 42 योग्य चालकों को अलग से सड़क सुरक्षा माह में विशेष कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें चश्मा का वितरण किया जायगा। चालकों को बताया गया कि किस प्रकार सड़क सुरक्षा के मानकों को ध्यान में रखकर वाहन चलाना है। भारी वाहन चालकों को बताया गया कि रोड संकेतकों को ध्यान में रखकर वाहन चलाया जाय। इस मौके पर उपस्थित सभी को सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन नहीं चलाने तथा बिना सीट बेल्ट बांधे चार पहिया वाहन नहीं चलाने की शपथ दिलाई गयी। कार्यक्रम में मोटरयान निरीक्षक उपेन्द्र राव, श्री सीमेंट के उप महाप्रबंधक अरूण चोपड़ा, संजय शर्मा, आनन्द गौतम, धीरज बर्मा, निशांत तथा आईडीटीआर के संयुक्त निदेशक अमित कुमार, प्रशिक्षक आरके सिंह एवं श्री सीमेंट के अन्य कर्मी मौजूद रहे।