नई दिल्ली/विदया भूषण शर्मा (लाइव इंडिया न्यूज़ 18 ) केंद्रीय मंत्री और लोजपा नेता रामविलास पासवान का निधन हो गया है. वह पिछले कई दिनों से बीमार थे. हाल में ही उनके दिल की सर्जरी हुई थी. 74 वर्ष की आयु में उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांस ली. वह पांच दशक से अधिक समय से सक्रिय राजनीति में थे और देश के जाने-माने दलित नेताओं में से एक थे. पासवान उपभोक्ता, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मामलों के मंत्री थे.
पुत्र चिराग पासवान ने ट्वीट कर उनके निधन की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पापा…अब आप इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन मुझे पता है आप जहां भी हैं हमेशा मेरे साथ हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि पासवान जी का निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है. उनकी कमी को पूरा नहीं कर सकते.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि देश ने एक दूरदर्शी नेता को खो दिया.