दुर्गापूजा को लेकर गृह विभाग ने जारी किया दिशा-निर्देश, जानिए क्या होगा क्या नहीं होगा

पटना। विधानसभा चुनाव व कोरोना काल में दुर्गापूजा को लेकर गृह विभाग ने शुक्रवार को स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किया है। आज जारी किए गए दिशा-निर्देश के मुताबिक किसी भी जिले में कोई पूजा पंडाल बनाकर दुर्गापूजा का आयोजन नहीं किया जाएगा। कोराेना संक्रमण को देखते हुए इसबार सिर्फ घर व मंदिरों में हीं पूजा किया जाएगा।

गृह विभाग ने जिला प्रशासन को सख्त आदेश दिया है कि मंदिरों में जहां मुर्ति स्थापित है वहीं पूजा का आयोजन किया जाएगा। पूजा स्थल के पास किसी भी तरह का फूड स्टॉल नहीं लगाया जाएगा। पूजा के दौरान कोई भी सार्वजनिक आयोजन व मेला पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। विभाग ने पूजा के दौरान जिला प्रशासन को आदेश दिया है कि किसी भी तरह से आर्दश आचार संहिता का उल्लंघन न हो। वहीं लाउडस्पीकर बजाने पर भी विभाग ने रोक लगा दिया है।

गृह विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि इसबार किसी भी तरह का पूजा के दौरान जुलूस नहीं निकाला जाएगा। साथ हीं विसर्जन जुलूस पर पुर्णत: रोक रहेगा। 25 अक्टूबर विजया दशमी के दिन चिह्नित स्थलों पर ही मूर्तियों का विसर्जन प्रशासन द्वारा जारी प्रोटोकॉल के अनुसार किया जाएगा।