विद्युत चोरी के खिलाफ हुई छापेमारी, तीन पर प्राथमिकी

रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज के सहायक विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल रफीगंज सूर्यप्रकाश सिंह द्वारा विद्युत चोरी के खिलाफ टीम गठित कर काजीचक एवं चरकुपा में छापामारी अभियान चलाया गया।

चरकुपा गांव में किशोर शर्मा के घर वर्ष 2017 में ही बकाया राशि पर विद्युत सम्बंध विच्छेद कर दिया गया था।बावजूद एलटी लाइन में टोंका लगाकर विद्युत चोरी करते पकड़े गए जिनके विरूद्ध 36466 रुपये का फ़ाईन करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया गया।इसी तरह काजीचक गांव में बकाया राशि पर विद्युत संबंध विच्छेद के बावजूद कई वर्षों से एल टी लाइन में टोंका लगाकर विद्युत चोरी करते मो सेराज एवम मुनिलाल चौधरी पकड़े गए जिनके विरुद्ध क्रमशः 28263 रुपये एवम 33391 रुपये का फ़ाईन करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया गया।

सहायक अभियंता ने बताया कि बकाया राशि पर विद्युत संबंध विच्छेद के बावजूद जो विद्युत उपयोग करते पाए गए तो उनके विरुद्ध कानूनी करवाई की जाएगी।जिनका भी बकाया राशि पर विद्युत संबंध विच्छेद किया गया है।बकाया राशि जमा कर रसीद कटवा लें।छापेमारी अभियान में कनीय विद्युत अभियंता पौथु मो असगर अली,कनीय सारिणी पुरुष ओमप्रकाश कुमार एवम अन्य कर्मी शामिल थे