पटना में 7 अप्रैल को फिर आ रहे राहुल गांधी, संविधान सुरक्षा सम्मेलन में लेंगे भाग

पटना(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो): कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में आगामी 7 अप्रैल को पटना में ‘संविधान सुरक्षा सम्मेलन’ का आयोजन किया जाएगा। इस सम्मेलन का मकसद संविधान की रक्षा, सामाजिक न्याय और सांप्रदायिक सौहार्द को मजबूत करना है। आयोजकों ने इसे संविधान पर मंडरा रहे खतरे के खिलाफ एकजुटता का बड़ा मंच करार दिया है।

Rahul Gandhi, LOP

सम्मेलन में चार ऐतिहासिक पहलुओं पर खास चर्चा होगी। इसमें महात्मा गांधी के नमक सत्याग्रह आंदोलन, स्वतंत्रता संग्राम में शहीद बुद्धु नोनिया और प्रजापति रामचंद्र विद्यार्थी की शहादत के साथ-साथ बाबू जगजीवन राम के योगदान को याद किया जाएगा।

आयोजन से जुड़े नेताओं ने कहा कि मौजूदा दौर में संविधान को बचाने की जरूरत पहले से कहीं ज्यादा है। राहुल गांधी को ‘न्याय योद्धा’ बताते हुए उन्होंने सभी संगठनों से इस आंदोलन में शामिल होने की अपील की। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए संपर्क करने को कहा गया है।

राजनीतिक गलियारों में इस सम्मेलन को बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एक अहम कदम के तौर पर देखा जा रहा है। ‘जय संविधान, जय हिंद’ के नारे के साथ शुरू होने वाले इस आयोजन की तैयारियां तेज हो गई हैं।

(आप हमें FacebookXInstagram और Youtube पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं. Whatsapp channel से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें. Google News पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *