औरंगाबाद के किशोरी सिंहा महिला कॉलेज में शुरू होगी स्नातकोत्तर की पढ़ाई : विधायक  

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद शहर के किशोरी सिंहा महिला कॉलेज में स्नातकोत्तर की पढ़ाई शुरू होगी।

सदर विधायक आनंद शंकर सिंह ने बताया कि 8 मार्च को बिहार विधानसभा में उन्होने तारांकित प्रश्न के माध्यम से महिला कॉलेज में स्नातकोत्तर की पढ़ाई शुरू किये जाने की मांग की थी। इस प्रश्न का हाल में भेजे उतर में बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार सिंहा ने कहा है कि मगध विश्वविद्यालय के कुलपति के आदेश पर किशोरी सिंहा महिला कॉलेज में स्नातकोत्तर की पढ़ाई प्रारंभ करने के लिए निरीक्षण दल का गठन किया गया है।

निरीक्षण दल के प्रतिवेदन के आलोक में विधिसम्मत कार्रवाई की जाएंगी। उन्होने बताया कि महिला कॉलेज में स्नातकोत्तर की पढ़ाई के लिए सभी आधारभूत संरचनाएं उपलब्ध है। उन्हे उम्मीद है कि निरीक्षण दल की रिपोर्ट यहां की छात्राओं के हित में होगी और कॉलेज में स्नातकोत्तर की पढ़ाई शीघ्र ही आरंभ हो सकेगी।