फरार आरोपी के घर पर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज प्रखंड के पाठक बिगहा गांव में स्थानीय पुलिस ने मारपीट के फरार आरोपी के घर इश्तेहार चिपकाया।

प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि कांड संख्या 156/20 में पाठक बिगहा निवासी अशोक यादव और सुनील यादव तथा कांड संख्या-157/ 20 में गांव के ही अजीत कुमार यादव, संजीत कुमार यादव, परशुराम यादव एवं ललेन्द्र यादव को मारपीट के मामले में नामजद आरोपी है। ये सभी लोग फरार चल रहे हैं।

ग्रामीणों के समक्ष ढ़ोल नगाड़े के साथ रफीगंज पुलिस ने दोनों के घर पर इश्तेहार चिपकाया। पूर्व में ही दोनों पक्ष से दो-दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। इश्तेहार के माध्यम से आरोपियों को एक सप्ताह के अंदर पुलिस के समक्ष हाजिर होने को कहा गया है। इस अवसर पर एएसआई विजेंद्र कुमार सिंह, सुनीता देवी एवं पुलिस सशस्त्र बल उपस्थित रहे।