सेक्स रैकेट में इस प्रखंड के प्रमुख को पुलिस ने पटना से दबोचा

● पटेल नगर स्थित लिलाक होटल में परिवार संग रह रहे थे प्रमुख, सात माह पूर्व नगर थाने में दर्ज हुआ था केस

● आपत्तिजनक स्थिति में होटल के कमरों से पकड़े गए थे 21 बालिग व नाबालिग लड़के – लड़कियां

जहानाबाद। स्थानीय सिविल कोर्ट के समीप संचालित एक होटल में सेक्स रैकेट चलाने के मामले में जहानाबाद पुलिस ने गुरुवार को पटना में छापेमारी कर हुलासगंज के प्रखंड प्रमुख और उक्त मामले में आरोपित सत्येंद्र शर्मा को गिरफ्तार किया।

हाई प्रोफाइल इस मामले में शामिल नामजद व अन्य आरोपित की गिरफ्तारी के लिए गठित एसआईटी की टीम ने पटना के पटेल नगर स्थित लिलाक होटल के एक कमरे से उनकी गिरफ्तारी की गई। वहां वे अपने परिवार के संग रह रहे थे। सात माह पूर्व दर्ज प्राथमिकी के मामले में पुलिस उनकी तलाश कर रही थी।

आरोपित प्रखंड प्रमुख को जहानाबाद लाया गया है और इस संबंध में पुलिस प्रशासन के द्वारा अग्रेतर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

बता दें कि जहानाबाद नगर थाने में 12 सितंबर 2022 को नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर निखिल कुमार के बयान पर कांड संख्या- 865 दर्ज की गई थी, जिसमें सिविल कोर्ट के निकट आलोक अपार्टमेंट में संचालित ओमकारा रेस्ट हाउस और शिव सत्य रेस्ट हाउस के मालिक, संचालक दोनों रेस्ट हाउस के प्रबंधन के सभी सदस्यों और गिरफ्तार नामजद युवकों समेत 15 लोगों को आरोपित किया गया था।

पुलिस के अनुसार अनुसंधान के क्रम में ही प्रखंड प्रमुख सत्येंद्र शर्मा आरोपित किए गए थे। पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। उस वक्त से ही वह फरार थे। एसपी दीपक रंजन के द्वारा फरार अभियुक्तों को पकड़ने के लिए एसआईटी का गठन किया गया था।

खबर के अनुसार एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में केस के अनुसंधानकर्ता, नगर थाना के अपर थानाध्यक्ष व सहायक अनुसंधानकर्ता राजेश कुमार एवं टीम में शामिल अन्य सदस्यों ने गुप्त सूचना पाकर पटना के उक्त होटल में छापेमारी की और वही से प्रखंड प्रमुख को गिरफ्तार कर जहानाबाद लाया गया।