सेवानिवृत शिक्षक के निधन पर पेंशनर समाज ने जताया शोक

ओबरा(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। ओबरा प्रखंड के पूर्णाडीह निवासी सेवानिवृत शिक्षक रामशरण सिंह के निधन पर पेंशनर समाज ने गहरा शोक जताया है।

http://Exit Poll के नतीजे बता रहे बिहार में तेजस्वी सरकार, पर 10 का NDA कर रहा इंतजार

उनके निधन की खबर पाकर पेंशनरो ने पेंशनर समाज के यहां स्थित प्रखंड कार्यालय में एक शोकसभा की। शोकसभा की अध्यक्षता सेवानिवृत शिक्षक विवेश पांडेय ने की जबकि संचालन सेवानिवृत प्रधानाध्यापक व समाज के सचिव त्रिवेणी पांडेय ने किया। शोकसभा में पेंशनरो ने दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की।

शोकसभा में पेंशनरो ने कहा कि रामशरण बाबू शिक्षण कार्य से सेवानिवृत होने के बावजूद 78वर्ष की उम्र में भी सामाजिक कार्यों से जुड़े रहे। वें पेंशनर समाज के सक्रिय सदस्य थे और पेंशनरों के साथ ही दीन-दुःखियों के हक के लिए आजीवन संघर्ष करते रहे। उनके निधन से समाज को अपूरणीय क्षति पहुंची है, जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नही है। शोकसभा में बैजनाथ प्रसाद, देवनंदन सिंह, रामनरेश सिंह, भरत प्रसाद, श्याम सुंदर मिस्त्री, रामानुज शर्मा एवं लोकनाथ प्रसाद आदि पेंशनर्स मौजूद रहे।