नबीनगर(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। नबीनगर के टंडवा थाना परिसर में सरस्वती पूजा को लेकर गुरुवार को शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में सभी संप्रदाय के धर्मावलंबी एवं बुद्धिजीवी शामिल हुए।
बैठक की अध्यक्षता टंडवा थानाध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह ने की। बैठक में सरस्वती पूजा को लेकर चर्चा की गई। कहा गया कि 5 फरवरी को पूजा है। सरस्वती पूजा सभी सरकारी एवं गैर सरकारी तथा निजी शिक्षण संस्थानों में मनाया जाता है। थानाध्यक्ष ने सरस्वती पूजा पर किसी भी तरह के सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाने का निर्देश दिया। सस्वती पूजा शनिवार को रहने के कारण रविवार को मूर्ति विसर्जन की संभावना कम है। ऐसी परिस्थिति में सभी लोग किसी भी हाल में सोमवार संध्या 4.00 बजे तक मूर्ति विसर्जन कर ले।
मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे और जुलूस पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। 6 फरवरी तक कोविड-19 के गाइडलाइन के अनुसार प्रतिबंधित है। इसका हम सबको पालन करना है। बैठक में स्थानीय समाजसेवी पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अभय वैद्य, समाजसेवी विश्वनाथ प्रताप सिंह, भोला सिंह उर्फ बालकेश्वर सिंह, बसडीहा मुखिया प्रतिनिधि त्रिलोकी प्रसाद, अशोक सिंह, डॉ. उदल मेहता, शंकर सिंह, अख्तर खलीफा, मुजफ्फर हुसैन, जगदीश प्रजापति, संतोष चंद्रवंशी, भाजपा के मंडल मंत्री आलोक सोनी, बलिया पंचायत के पूर्व सरपंच राजमुनि बारी आदि गणमान्यएवं पूजा समिति के लोग उपस्थित थे।