मुहर्रम के त्योहार को ले उपहारा थाना में शांति समिति की बैठक संपन्न 

गोह(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। मुहर्रम के त्योहार को शांतिपूर्ण माहौल में मनाये जाने को लेकर उपहारा थाना परिसर में गुरुवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष मनोज कुमार तिवारी ने की। उन्होंने कहा कि औरंगाबाद जिले में उपहारा तहजीब के लिए जाना जाता है। यहां सभी पर्व आपसी भाईचारगी के साथ मनाया जाता है। हमें पूरी उम्मीद है कि हर पर्व की तरह मुहर्रम भी शांतिपूर्ण व आपसी भाईचारे के साथ संपन्न होगा।

कहा कि असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी निगाह रहेगी। किसी को भी सूचना मिलती है तो तुरंत पुलिस को जानकारी दें। वहीं बैठक में मौजूद लोगों ने भी अपने अपने विचार रखा और पर्व को शांतिपूर्ण मनाने की बात कही। बैठक में एसआई प्रभु शंकर राम, महबूब आलम, उपहारा के मुखिया चन्द्रभूषण कुमार उर्फ गुड्डू, भाजपा के मंडल अध्यक्ष सुधीर कुमार मिश्रा, मो. जावेद, मो. हुसैन अंसारी, अनवर हुसैन एवं नईम आलम सहित कई लोग मौजूद थे।