आर्द्रा नक्षत्र के अंतिम रविवार को देव में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

देव(औरंगाबाद)( लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो )। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के कारण सुप्रसिद्ध सौर तीर्थ स्थल देव में प्राचीन त्रेतायुगीन सूर्य मंदिर का गर्भगृह बंद रहने के बावजूद आर्द्रा नक्षत्र के अंतिम रविवार को मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। कोविड प्रोटोकाॅल को ताक पर रखते हुए सुबह चार बजे से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं के वाहनों से देव बाजार में जाम की स्थिति बन गई।

प्रशासन को बहुत ही मशक्कत करनी पड़ी। हॉस्पिटल मोड़ के पास बैरिकेडिंग करनी पड़ी। सूर्यकुंड के चारों तरफ स्त्री-पुरुषों की भारी भीड़ उमड़ी। और तो और सूर्यकुंड तालाब को बंद पाकर श्रद्धालुओं ने किनारे किनारे लगे बाड़ों के पास ही ढकना और कचवनिया चढ़ा कर भगवान भास्कर को अर्पित कर दिया।

भीड़ उमड़ने का दूसरा कारण यह भी है कि शादी ब्याह का लगन भी अंतिम चरण में है आगामी 15 जुलाई तक ही लगन है। ऐसे में कुंवारों, कुंवारियों जिनकी शादी निश्चित होने के बावजूद अबतक नहीं हो पाई थी, उनकी शादी को एक दिन में देव में कर निश्चिंत हो जाना है, उनकी भीड़ भी आज ज्यादा उमड़ पड़ी।