बाबूबरही विधायक ने पटना से लदनियां के बीच परिवहन विभाग से बस सेवा शुरू करने की विधानसभा में उठाई मांग

मधुबनी(गोपल कुमार)। बाबूबरही विधानसभा क्षेत्र के जदयू विधायक मीना कुमारी ने विधानसभा सत्र के दौरान शून्य काल में लदनियां प्रखंड के पिपराही, लदनियां, तेनुआही जयनगर होते हुए पटना तक परिवहन विभाग द्वारा बस का परिचालन करवाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि सचिव, विधानसभा को बिहार विधान सभा की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन नियमावली के नियम – 23 ( क ) के अंतर्गत शून्य काल हमने उक्त सूचना दी।

बाबूबरही विधायक मीना कुमारी

विधायक मीना ने कहा कि पूर्व में मधुबनी, दरभंगा एवं पटना से परिवहन विभाग से अलग अलग बसें लदनियां एवं पिपराही तक परिचालन होती थी। जो वर्षों से बस परिचालन बन्द है। जिससे आवागमन में लोगों को काफी परेशानी उठाने पड़ते हैं।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मंशा है ग्रामीण क्षेत्रों को राजधानी से जोड़ना। उन्होंने बताया कि जनहित में सरकार जल्द ही पटना से लदनियां पिपराही के बीच परिवहन विभाग की बसें परिचालन शुरु करेगी।