औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार एवं जिला परिवहन पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा द्वारा औरंगाबाद के थोक एवं खुदरा मेडिकल दुकानों की जांच की गई।
इस दौरान इनकी टीम द्वारा 3 मेडिकल दुकान एवं 2 सर्जिकल दुकान पर कोविड-19 के एसेंशियल ड्रग्स यथा एजिथ्रोमाइसीन, डॉक्सीसाइक्लिन, विटामिन सी, जिंक, डोलो, डेक्सामेथासोन जैसी दवाइयों की उपलब्धता एवं उनके मूल्य की जांच की गई।
जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि जिले में कोविड-19 की दवाइयों की कमी नहीं है। सभी मेडिकल दुकानदारों को उचित मूल्य पर दवाइयों की बिक्री करने का निर्देश दिया गया है।