कोविड केयर सेंटर से चार डिस्चार्ज

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद में पीएनबी स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र में संचालित डेडीकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर से चार मरीजों को पूरी तरह स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया।

इस कोविड हेल्थ केयर सेंटर पर इलाजरत कुल 6 मरीजों की रैपिड एंटीजन कीट के माध्यम से आज जांच कराई गई। जांच के बाद इन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई। रिपोर्ट आने के बाद इन 6 मरीजों में से 4 लोगों ने हेल्थ केयर सेंटर से डिस्चार्ज होना चाहा जिसके फलस्वरूप इनको डिस्चार्ज किया गया।

शेष दो लोगों को श्वास लेने में परेशानी होने के कारण इन लोगों ने अभी इस केंद्र पर रुककर इलाज कराने का निर्णय लिया जिसके फलस्वरूप इनका इलाज अभी भी चल रहा है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी अभिनय कुमार ने बताया नहीं इस सेंटर पर कोरोना से पीड़ित कुल 17 मरीजों का इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि इस केंद्र पर दवाइयां एवं ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं।