मदनपुर (औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। मदनपुर प्रखंड के शिवगंज स्थित रामजानकी पशु मेला को जिलाधिकारी द्वारा वैध घोषित कर दी है। यहां पशुओं के खरीद बिक्री पर लगी रोक हटा दी गयी है।
जिला पशुपालन पदाधिकारी के द्वारा जारी चिट्ठी में कहा गया है कि जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में 11 दिसंबर को जिला पशु बाजार अनुश्रवण समिति की बैठक हुई जिसमें निर्णय लिया गया है कि जिले में संचालित योजनाओं के लिए सभी प्रकार पशुओं की खरीदारी निबंधित पशु हाट से करनी है। शिवगंज स्थित रामजानकी पशु मेला दधपी शिवगंज वैद्ध है और निबंधित है।
चिट्ठी में यह भी कहा गया है कि रामजानकी पशु मेला के अगल बगल में पशुओ के क्रय बिक्रय करने पर रोक है। बीडीओ को निदेश दिया गया है कि रामजानकी पशु मेला के आस पास कोई पशुओं के खरीद बिक्रय करते पाया जाता है तो उनके विरुद्ध कारवाई किया जाए। रामजानकी पशु मेला के संचालक श्रीधर कुमार सिंह ने बताया कि जिले में यही एक मात्र पशु मेला निबंधित है और जहां पशुओ का क्रय बिक्रय करने की वैद्धता प्राप्त है।