पंचायत चुनाव के चौथे चरण के लिए नामांकन आरंभ, रफीगंज में पहले दिन कड़ी धूप के बीच नामजदगी का पर्चा दाखिल करने उम्मीदवारों का उमड़ा सैलाब

रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। बिहार पंचायत आम निर्वाचन-2021 के चौथे चरण के लिए शनिवार से नामांकन आरंभ हो गया।

नामांकन के पहले दिन रफीगंज प्रखंड में नामजदगी का पर्चा दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होते ही प्रत्याशियों के लिए लोकतंत्र के उत्सव का आगाज हुआ। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच विभिन्न पदों के लिए कुल 347 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया।

नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों में मुखिया पद हेतु भदुकी कला पंचायत से अफसाना, ईटार पंचायत अनिता देवी, पूर्व मुखिया अनीता देवी, लट्टा पंचायत से जयमाला देवी,  बौर  पंचायत से पूर्व मुखिया पूनम देवी, नीतीश कुमार, पोगर पंचायत से बुशरा खातून, गोपाल महतो, कोटवारा पंचायत से संगीता कुमारी, भदवां पंचायत से रामकेश्वर चौधरी, कंचन कुमारी, बलिगांव पंचायत से जन वितरण  के दुकानदार दौरिल पासवान, सिहुली पंचायत से रौशन कुमार, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि संजर अली खान, सूर्यकांति कुमारी, चौबड़ा पंचायत से मो. जुबेर शाह, गोरडीहा पंचायत से पूर्व मुखिया अकबर शहजादा शाही, अजय शंकर प्रसाद, देवनाथ यादव, चेव पंचायत से रीता देवी, बलार पंचायत से जन वितरण प्रणाली दुकानदार अरुण कुमार, अशोक भुईया, दुग्गुल पंचायत से पूर्व पंचायत समिति सदस्य मो. शमीम उस्मानी, कविता कुमारी, अरथुआ पंचायत से मो. आरिफ अनवर, मिसबाहुल हक, अमरासन भुईया, बघोरा पंचायत से लालमति देवी एवं मालती देवी ने नामांकन का पर्चा दाख़िल किया।

वही सरपंच पद हेतु लोहरा पंचायत से हाजरा खातून, दुग्गुल पंचायत से महेंद्र यादव, भेटनिया पंचायत से संगीता देवी, चम्पा देवी, शारदा देवी, लट्टा पंचायत से विमलेश देवी, शहनाज खातून, अरथुआ पंचायत से नागेन्द्र प्रसाद गुप्ता, रामानंद यादव, बलार पंचायत से लक्ष्मण पासवान, ईटार पंचायत से श्रीमती देवी, मीना देवी, समीना खातून, चौबड़ा पंचायत से कलामुद्दीन, बलदेव प्रसाद, गोरडीहा पंचायत से बृजनंदन चौधरी, रविंद्र सिंह, मो. रागिब हसन, किशोरी साव, सुरेन्द्र यादव, ढोसिला पंचायत से मालती देवी, चरकावां पंचायत से कृष्ण कुमार, चेव पंचायत से किरण देवी, सिहुली पंचायत से सोहन यादव, नकुल कुमार निर्मल, पौथु पंचायत से आरती देवी, केराप पंचायत से रिंकी कुमारी ने नामांकन किया।

वही पंचायत समिति सदस्य हेतु पौथु पंचायत क्षेत्र संख्या 01 से सुनीता देवी, भाग दो से स्नेहलता शर्मा, बौर से बाबूराम, ईटार से पूजा  देवी, पोगर से अखिलेश कुमार मिश्रा, भदवां से मनोज गोस्वामी, रिकेश कुमार सिंह,भदुकी कला से भाग 18 से ज़ाकिर अनवर,17 से लक्ष्मी साव, चरकावां से अरुण कुमार, मुन्नीलाल शर्मा, कन्हाई दास, विसूम खातून, शाहिद अनवर, साहिना खातून, केराप से मो. हसन सिद्दिकी, चौबड़ा से नाजरा खातून, लोहरा से पूजा देवी, साहिन परवीन, चेंव से यासिर अराफात खां, दुग्गुल से शांति देवी, अरथुआ से सोना देवी समेत कुल 25 ने नामांकन किया जिसमें 12 महिला एवं 13 पुरुष शामिल रहे।

वार्ड सदस्य के लिए कुल 208 एवं पंच के लिए 58 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया। प्रखंड के निर्वाची पद.कारी सह अंचलाधिकारी अवधेश कुमार सिंह, बीडीओ बबलू कुमार, बीसीओ सह बीपीआरओ अमित कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुरेश राय, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी आशुतोष कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अतुल कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी मणि रौशन शर्मा, एकाउंटेंट मो साकिब, कार्यपालक सहायक सरोज कुमार उपस्थित रहे।