युवा विरोधी है नीतीश- मोदी की सरकार : AIYF

पटना। ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन (AIYF) बिहार राज्य परिषद के आह्वान पर पूरे राज्य में सार्वजनिक क्षेत्रों के निजीकरण के खिलाफ, बढ़ती बेरोजगारी, राज्य सरकार द्वारा प्रीपेड विद्युत मीटर लगाने के खिलाफ और बिजली की दरों को कम करने के सवाल पर पटना अदालतगंज से युवाओं का मार्च निकल कर पटना जंक्शन परिसर तक गया तथा वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया।

जुलूस में शामिल युवा सार्वजनिक संपत्ति को बेचना बंद करो , सभी नौजवानों को रोजगार दो , मोदी सरकार होश में आओ, नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद आदि नारे लगा रहे थे। पटना जंक्शन पर राज्य अध्यक्ष संजीत सुमन की अध्यक्षता में पुतला दहन उपरांत एक सभा भी आयोजित की गई ।

पटना में केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के नेता।
पटना में केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के नेता।

सभा को संबोधित करते हुए राज्य सचिव रौशन कुमार सिन्हा ने कहा कि देश के अंदर आज बेरोजगारी चरम पर है। सभी सार्वजनिक संपत्तियों को सरकार एक-एक करके बेच रही है । रेलवे को निजी हाथों में सौंप कर रोजगार के अवसर सरकार द्वारा छीन लिया गया है। बिहार सरकार बिजली उपभोक्ताओं के घर में प्रीपेड विद्युत मीटर लगा कर जनता को परेशान करने की कोशिश कर रही है। अन्य राज्यों की तुलना में बिहार का बिजली दर काफी अधिक है। राज्य सरकार जनता को परेशान करने में लगी हुई है ,देश के नौजवानों को युवा विरोधी केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ मजबूती से खड़ा होना होगा।

पटना में केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के नेता।
पटना में केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के नेता।

सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ. सुधीर कुमार और राज्य अध्यक्ष संजीत सुमन ने कहा कि आज नौकरी देने वाली लाखों कंपनियां सरकार की गलतियों की वजह से बंद हो चुका है। युवा रोजगार खोकर रोजगार की तलाश में दर-दर की ठोकरें खा रहे मगर यह सरकार को इन चीजों से कोई लेना देना नहीं है। इसके खिलाफ बिहार के तमाम नौजवानों को एआईवाईएफ संगठित करेगी तथा एक व्यापक युवा आंदोलन का निर्माण कर सत्ता से बेदखल करेगी। कार्यक्रम को एआईवाईएफ के राज्य संयुक्त सचिव शंभू देवा, प्रविंद्र प्रभाकर भारती, जिला सचिव विपिन कुमार, पूर्व जिला सचिव विनोद कुमार, राजकुमार गफूर, विकास कुमार, प्रमोद नंदन, वरिष्ठ नेता आमोद कुमार, मुन्ना कुमार सहित दर्जनों युवा नेता मौजूद थे।