बिहार में बाढ़ की समस्या के निदान के लिए नीतीश ने की नेपाल से मांग, कहा-अपने यहां की नदियों को करें कंट्रोल, औरंगाबाद में मेडिकल कॉलेज खोलने पर सरकार गंभीर

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद की समाधान यात्रा पर आए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से बात की। बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि औरंगाबाद की समाधान यात्रा अच्छी रही है। यहां पर काफी अच्छा काम हुआ है। सभी लोगों की समस्याएं भी हमलोगों ने सुनी है। इसको लेकर चर्चा भी हुई है।

पहले भी हमलोग औरंगाबाद आते रहे हैं। कोरोना के बाद आज फिर से आने का मौका मिला है। हमने सभी चीजों को देखा है। समस्याओं को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई है। सड़क से लेकर सभी प्रकार की समस्याओं को लेकर लोगों ने जानकारी दी है। समस्याओं के समाधान को लेकर सभी विभागों को निर्देश दिया गया है। विभागों के अधिकारी इसको देखेंगे और इसका समाधान करायेंगे। कोसी विकास प्राधिकरण के गठन के पटना हाईकोर्ट के निर्देश पर मुख्यमंत्री ने कहा कि नेपाल की नदियों से बिहार में बाढ़ आती है। इससे सबसे ज्यादा बिहार प्रभावित होता है। थोड़ा सा यूपी के हिस्से को छोड़ दें तो सबसे ज्यादा बिहार ही प्रभावित होता है। नेपाल से बिहार का बहुत पुराना संबंध रहा है। स्व. अटल बिहार बाजपेयी जी की सरकार में जब हम मंत्री थे, उस समय सभी पार्टियों के लोगों ने इसको लेकर बैठक की थी। उसी समय इस मामले पर सहमति बनी थी। जब भी नेपाल के अधिकारी यहां आये हैं, तो हम उनसे रिक्वेस्ट करते रहे हैं कि इसको लेकर कार्य होने दीजिए लेकिन यह नहीं हो पा रहा है। काफी पहले से बिहार सरकार इसको लेकर गंभीर है। हमलोग नेपाल के अधिकारियों से कहते रहे हैं कि पानी को नेपाल में कंट्रोल कीजिएगा तो इससे आपका ही फायदा होगा। नेपाल का पानी बिहार में नहीं आये इसको लेकर भारत सरकार भी कार्य करने को काफी पहले से तैयार थी। अभी थोड़ा बहुत ही काम हुआ है। नेपाल के पानी से बिहार प्रभावित नहीं हो इसको लेकर कार्य नहीं हुआ है। हाईकोर्ट ने इस मामले में ठीक ही कहा है। वर्ष 2002 में ही स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी ने काम करवाया था। हमलोग इसको लेकर तभी से लगे हुए हैं, लेकिन अभी तक नेपाल में कोई काम नहीं हुआ है। जितना जल्द यह काम पूरा होगा उतना ही बिहार के लिए अच्छा होगा। इसकी निगरानी के लिए हमारे इंजीनियर्स वहां पर हमेशा रहते हैं। नेपाल सरकार अगर हमलोगों की बात मान लेती तो उत्तर बिहार बाढ़ से बहुत कम प्रभावित होता।

नेपाल सरकार अगर इसको लेकर काम नहीं करेगी तो हमलोग अपनी तरफ से अपने इलाके में कार्य करेंगे। छोटी-छोटी नदियों को जोड़ने का भी प्रयास किया जायेगा। ताकि नेपाल से आने वाले पानी से बिहार का कम से कम क्षेत्र प्रभावित हो। इसको लेकर हमलोग लगे हुए हैं। नीतीश कुमार ने बिहार के राज्यपाल को बदले जाने के सवाल पर कहा कि इसको लेकर परसों ही केंद्रीय गृह मंत्री ने मुझे सूचना दी थी। उन्होंने ही मुझे बताया था। बिहार से जाने वाले राज्यपाल से भी मेरी बातचीत हुई थी। बिहार के राज्यपाल फागू चौहान का कार्यकाल साढ़े तीन साल का ही रहा। बिहार में पिछले 25 सालों से कोई राज्यपाल 5 साल तक नहीं रहे है। औरंगाबाद में मेडिकल कॉलेज की मांग के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोग चाहते हैं कि बिहार में ज्यादा से ज्यादा मेडिकल कॉलेज खुले। इसको लेकर हमलोग कोशिश कर रहे हैं। आपलोग चिंता मत कीजिए। मैट्रिक की परीक्षा में लड़कों से ज्यादा लड़कियों की संख्या के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बहुत ही खुशी की बात है। हमलोग लड़कों और लड़कियों को आगे बढ़ाना चाहते हैं।