मदनपुर(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। मदनपुर के नये प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद रंजन ने सोमवार को पदभार ग्रहण किया। प्रभार ग्रहण करते समय पूर्व जिला पार्षद प्रफुल्ल कुमार सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि कुंदन कुमार सिंह एवं मदनपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष पियुष रंजन उर्फ रिषु सिंह ने नये बीडीओ को बुके एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
गौरतलब है कि तत्कालीन बीडीओ कनिष्क कुमार सिंह के तबादले के बाद से यह पद खाली पड़ा था। इसके पूर्व मदनपुर के नए बीडीओ रोहतास जिले के संझौली प्रखंड में पदस्थापित थे। पदभार ग्रहण करते ही प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं प्रखंड मुख्यालय के कर्मियों ने उनसे मिलकर कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए उन्हें बधाई दी और प्रखण्ड के समुचित विकास में अपना शत प्रतिशत सहयोग देने की बात कही।
बीडीओ कुमुद रंजन ने कहा कि मदनपुर जैसे सुदूरवर्ती और नक्सल प्रभावित प्रखंड में सरकार प्रायोजित विकास योजनाओं का समुचित ढंग से क्रियान्वयन व विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों को दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा। नये बीडीओ ने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव और कोविड वैक्सीनेशन पर विशेष रूप से कार्य किया जायेगा ताकि किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न हो।ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीन लें।
इसको लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा और जो भी समस्या आयेगी उसे त्वरित कार्रवाई करते हुए दूर किया जाएगा। इस दौरान मदनपुर पंचायत के मुखिया सुरेन्द्र प्रसाद, महुआवां पंचायत के मुखिया राजेश कुमार, दक्षिणी उमगा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि कौशल किशोर मेहता, दधपी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि लंबू यादव, कमलेश चौधरी, मदनपुर पैक्स अध्यक्ष अनुज सिंह, महुआवां पैक्स अध्यक्ष नीरज सिंह चौहान उर्फ छोटू सिंह, उपेंद्र यादव, मदनपुर की पंचायत समिति सदस्या शबनम सुल्ताना एवं कांति देवी आदि दर्जनो जनप्रतिनिधियो ने स्वागत किया।