कुटुम्बा के विधायक ने ली कोरोना वैक्सीन, सभी से की टीका लेने की अपील

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के कुटुम्बा के कांग्रेस विधायक राजेश कुमार ने सोमवार को कोरोना का पहला टीका लिया। यह टीका उन्होने पटना में विधानसभा प्रांगण में ली। टीका लेने के बाद उन्होने कहा कि सभी से आग्रह है कि आप भी और अपने परिवार को भी कोरोना की वैक्सीन दिलाये ताकि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से जंग जीती जा सके।