वाराणसी-कोलकाता तक बनेगी 8 लेन की नई हाइवे, औरंगाबाद समेत बिहार के चार जिलों से गुजरेगी यह सड़क

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-2 जीटी रोड से अलग हटकर वाराणसी से कोलकाता तक एक और बड़े हाईवे के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। केन्द्र सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के आम बजट में इस सड़क के निर्माण के लिए 25 हजार करोड़ की राशि का प्रबंध किया है।

यह जानकारी देते हुए औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह ने बताया कि यह सड़क 8 लेन की होगी। इसकी कुल लम्बाई 686 किलोमीटर होगी। वाराणसी से शुरू होकर यह सड़क बिहार के कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया तथा झारखण्ड के चतरा, हजारीबाग, धनबाद, एवं बोकारो होते हुए बंगाल के कोलकाता तक जायेगी। यह सड़क विश्वस्तरीय क्वालिटी की होगी।

श्री सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार ने आम बजट में सड़कों पर विशेष फोकस किया है। बजट में 25 हजार किलोमीटर नई सड़कों के निर्माण के लिए 48 हजार करोड़ की राशि का प्रावधान किया है। इस राशि से हाईवे का निर्माण कराया जायेगा।

ADVT

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं. व्हाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम एप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें. Google News पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें)