नेहरू युवा केन्द्र ने चलाया जल संचयन मिशन अभियान

हसपुरा(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज़ 18 )। हसपुरा के मिडिल स्कूल टाल के प्रागंण में नेहरू युवा केन्द्र के सौजन्य से सरदार बल्लभ पटेल युवा क्लब टाल के तत्वावधान में राष्ट्रीय जल संचयन मिशन के तहत कैच द रेन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर अतिथि जिला पार्षद सुनीता कुमारी, मुखिया नीलम कुमारी, पंचायत समिति सदस्य धनंजय कुमार मुन्ना, जदयू नेता अरूण प्रसाद सिंह एवं प्रभारी हेडमास्टर नीलम कुमारी ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में जिला पार्षद सुनीता कुमारी ने कहा पर्यावरण दूषित होने से बारिश समय पर नहीं हो रहा है। इससे जल स्रोत पर कुप्रभाव पड़ रहा है। जल संग्रहण हम सब की जिमेदारी है। उन्होने कहा कि युवक-युवतियों में नेतृत्व क्षमता ऐसी है कि अगर मन में कोई भी काम ठान ले तो निश्चित रूप से पूरा हो जायेगा। कार्यक्रम में सभी लोगों ने जल संचयन के लिए निष्ठा पूर्वक शपथ लिया। क्लब के विश्वजीत कुमार ने कहा कि प्रखंड के 8 क्लबों के 80 प्रतिभागी जल संचय हेतु चित्रांकन प्रतियोगिता में शामिल हुए। इसके पहले गांव के सार्वजनिक स्थान, गलियों में स्वच्छता को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। कैच द रेन(जल संचयन) अभियान में शामिल होकर बारिश के पानी का संचय करने का शपथ लिया गया। प्रतियोगिता में आरती कुमारी ने प्रथम, तिस्ता कुमारी ने द्वितीय, साक्षी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं छोटी कुमारी, पूजा कुमारी को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।ःसभी को प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया गया। कासर्यक्रम में उप मुखिया रेणु देवी, कामाख्या नारायण सिंह, नवल किशोर सिंह, दिनेश सिंह, सुशील सिंह, दीपक कुमार, मथुरा सिंह, संजीव सिंह, चंदन कुमार, राजन सिंह, शोभन सिंह सहित दर्जनों युवक-युवतियांे ने भाग लिया।