पटना(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। राज्य में नगर निकाय आम चुनाव, 2022 के तहत 18 दिसंबर को पहले चरण और 28 दिसंबर को दूसरे चरण के लिए मतदान होगा। पटना नगर निगम का चुनाव दूसरे चरण में 28 को होगा। वहीं, पहले चरण के मतदान के बाद मतगणना 20 दिसंबर को और दूसरे चरण की मतगणना 30 दिसंबर को होगी। बुधवार को राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव मुकेश कुमार सिन्हा ने इस संबंध में सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका) सह जिलाधिकारी को निर्देश दिया।
आयोग के अनुसार पटना उच्च न्यायालय के चार अक्टूबर को दिए गए न्यायादेश के आलोक में नगरपालिका आम निर्वाचन, 2022 की प्रक्रिया/तैयारी में आवश्यक संशोधन की जरूरत को लेकर पहले चरण के 10 अक्टूबर एवं दूसरे चरण के 20 अक्टूबर के मतदान को तत्काल स्थगित कर दिया गया था। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार पटना उच्च न्यायालय द्वारा सिविल रिव्यू के संदर्भ में राज्य सरकार द्वारा गठित ‘समर्पित आयोग (डेडिकेटेड कमीशन) का प्रतिवेदन नगर विकास एवं आवास द्वारा 30 नवंबर 2022 को राज्य निर्वाचन आयोग को उपलब्ध कराया गया है।
नगर निकाय चुनाव की घोषणा 09 सितंबर को हुई थी राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार में नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान 09 सितंबर को किया गया था। दो चरणों में 10 अक्टूबर और 20 अक्टूबर को चुनाव कराया जाना था। प्रथम चरण के चुनाव को लेकर 10 सितंबर से 19 सितंबर तक नामांकन और मतदान 10 अक्टूबर को एवं 12 अक्टूबर को मतगणना की तिथि तय की गयी थी। इस चरण में 88 नगर पंचायत के लिए मतदान होना था। दूसरे चरण के लिए नामांकन की तिथि 16 सितंबर से 24 सितंबर निर्धारित की गयी थी। इस चरण के लिए नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 27 सितंबर से 29 सितंबर तय की गयी थी। जबकि 20 अक्टूबर को दूसरे चरण का मतदान और 22 अक्टूबर को चुनाव परिणाम निर्धारित था।
पहला फेज
नगर निगम : शून्य
नगर परिषद : संपतचक, मसौढ़ी, बाढ़, खगौल, दानापुर, मोकामा, फुलवारीशरीफ, फतुहा, बख्तियारपुर, बिहटा, बक्सर, पीरो, भभुआ, नोखा, डेहरी डालमिया नगर, हिलसा, शेरघाटी, टिकारी, बोधगया, नवादा, वारसलीगंज, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, बरौली, गोपालगंज, मीरगंज, साहेबगंज, हाजीपुर, लालगंज, महुआ, रक्सौल, चकिया, बगहा, नरकटियागंज, रामनगर, बैरगनिया, जनकपुर रोड, बेनीपुर, रोसड़ा, दलसिंहसराय, ताजपुर, शाहपुर पटोरी, सिमरी बख्तियारपुर, सुपौल, त्रिवेणीगंज, उदाकिशुनगंज, मधेपुरा, बनमनखी, कसबा, किशनगंज, जोगबनी, अररिया, फारबिसगंज, जमालपुर, लखीसराय, सूर्यगढ़ा, बरबीघा, शेखपुरा, तेघड़ा, बरौनी, बीहट, बलिया, गोगरी जमालपुर, खगड़िया, जमुई, सुल्तानगंज, नवगछिया.
नगर पंचायत : पालीगंज, पुनपुन, चौसा, ब्रह्मपुर, बिहियां, जगदीशपुर, शाहपुर, कुदरा, मोहनिया, हाटा, रामगढ़, कोआथ, नासरीगंज, रोहतास, गिरियक, नालंदा, एकंगरसराय, चंडी, हरनौत, सिलाव, इमामगंज, वजीरगंज, खिजरसराय, रजौली, बारूण, रफीगंज, नबीनगर, देव, घोषी, मखदुमपुर, काको, कुर्था, सोनपुर, दिघवारा, मढ़ौरा, रिविलगंज, एकमा बाजार, परसा बाजार, हसनपुरा, महाराजगंज, मैरवा, बड़हरिया, गुठनी, कटैया, सकरा, मीनापुर, तुर्की कुढ़नी, बरूराज, सरैया, सुगौली, चनपटिया, बेलसंड, बहेड़ी, कुशेश्वरस्थान पूर्वी, हायाघाट, जयनगर, घोघरडीहा, बेनीपट्टी, फुलपरास, सरायरंजन, सौर बाजार, सोनवर्षा, नवहट्टा, बनगांव, सिमराही, आलमनगर, रूपौली, धमदाहा, मीरगंज, भवानीपुर, ठाकुरगंज, बहादुरगंज, अमदाबाद, कोढ़ा, कुर्सेला, मनिहारी, बारसोई, तारापुर, शेखोपुरसराय, चेवाड़ा, परबत्ता, सिकंदरा, पीरपैंती, कहलगांव, अकबरनगर, कटोरिया, अमरपुर, बौंसी.
- दूसरा फेज
नगर निगम : पटना, आरा, सासाराम, बिहारशरीफ, गया, छपरा, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, सीतामढ़ी, बेतिया, दरभंगा, समस्तीपुर, पूर्णिया, कटिहार, मुंगेर, बेगूसराय, भागलपुर.
नगर परिषद : सीवान, बखरी
नगर पंचायत : कोइलवर, गड़हनी, चेनारी, दिनारा, काराकाट, सरमेरा, परवलपुर, पावापुरी, रहुई, अस्थावां, फतेहपुर, डोभी, कोपा, मांझी, मशरख, आंदर, गोपालपुर, बसंतपुर, माधोपुर सुस्ता, मुरौल, पातेपुर, गोरौल, जन्दाहा, अरेराज, लौरिया, भरवारा, सिंहवाड़ा, सिंघिया, मुसरीघरारी, निर्मली, बीरपुर, पिपरा, बिहारीगंज, सिंहेश्वर, मुरलीगंज, चंपानगर, अमौर, बायसी, जानकीनगर, बलरामपुर, बरारी, रानीगंज, जोकीहाट, नरपतगंज, अलौली, मानसी, बेलदौर, सबौर, हबीबपुर.