एमएसपी पर गेहूं की खरीद सुनिश्चित करने को ले सांसद ने डीएम को लिखा पत्र

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह ने किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहुं की खरीद सुनिश्चित करने को लेकर जिलाधिकारी को एक पत्र लिखा है।

पत्र में सांसद ने कहा है कि औरंगाबाद जिले में न्यूनतम समर्थन मूल्य(एमएसपी) पर गेहूं की खरीद नहीं हो पा रही है। बाजार में गेहूं का समर्थन मूल्य 1400 रुपए के आसपास है, जो समर्थन मूल्य से 550 रुपये कम है। न्यूनतम समर्थन मूल्य और बाजार भाव में काफी अंतर होने के कारण किसानों को बड़ी आर्थिक क्षति हो रही है।

अभी शादी-विवाह का मौसम है। जिन किसानों के बेटे-बेटियों की शादी है, उन्हें तो और भी परेशानी है। जिले में पैदावार के अनुसार प्रखंड मुख्यालय के स्तर पर भी क्रय हो जाने से किसान अपना गेहूं वहां ले जाकर बेच ले सकते हैं। इससे किसानों को बहुत राहत हो सकती है। आग्रह होगा कि सरकारी दर पर अविलंब गेहूं की खरीदारी शुरू करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आदेश दे।