औरंगाबाद(मनोज शर्मा)। औरंगाबाद विधानसभा के 6 क्षेत्रों में अब तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा कई नेताओं की चुनावी जनसभा हो चुकी हैं। मुख्यमंत्री द्वारा दाउदनगर में ओबरा विधानसभा क्षेत्र से जदयू उम्मीदवार सुनील कुमार, नबीनगर में नबीनगर विधानसभा क्षेत्र से जदयू उम्मीदवार बीरेन्द्र कुमार सिंह एवं रफीगंज में जदयू उम्मीदवार अशोक कुमार कुमार सिंह के पक्ष में चुनावी सभा की जा चुकी है। अपने प्रचार अभियान के दौरान जन संबोधन में मुख्यमंत्री ने जनता के बीच अपने 15 वर्ष के कार्यकाल का हिसाब किताब रखते हुए पूर्व के 15 वर्ष के कार्यकाल के साथ तुलनात्मक विश्लेषण किया और एनडीए सरकार के कार्यकाल को बेहतर बताया।
मुख्यमंत्री ने लोगों को बताया कि जितना भी संभव हुआ हमने बिहार में विकासात्मक कार्य करने की पूरी कोशिश की और आगे भी करने के प्रति मतदाताओं को आश्वस्त किया। जनता से बेहतर शिक्षा-स्वास्थ्य, पानी, नली-गली, सड़क, बिजली और सुशासन पर आधारित सरकार को लेकर विभिन्न सुविधाओं की आपूर्ति के संदर्भ में जनता से अपने उम्मीदवारों के लिए वोट की अपील किया।
वहीं बिहार उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के द्वारा भी देव रानी पोखर मैदान में पूर्व सहकारिता मंत्री रामाधार सिंह के पक्ष में चुनावी जनसभा की गई जा चुकी है। वें जनता से वोट मांगते हुए एनडीए सरकार में की गरीब कल्याण की योजनाओं, गरीबों के लिए राशन उचित व्यवस्था, लॉकडाउन में हर जन धन खाताधारियों के खाता में पैसे भेजे जाने और आने वाले समय में रोजगार की भी बड़ी व्यवस्था करने की चर्चा कर चुके है। भाजपा के बिहार प्रभारी भूपेन्द्र यादव औरंगाबाद विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार रामाधार सिंह एवं जेपी नड्डा ने गोह विधानसभा में भाजपा उम्मीदवार मनोज शर्मा के पक्ष में वोट मांग चुके है। दोनो नेता एनडीए सरकार के कार्यों जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने से लेकर बाबरी मस्जिद समस्या के समाधान, राफेल से लेकर अन्य विकासात्मक कार्य की चर्चा कर चुके है।
वहीं नेता प्रतिपक्ष व महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव 20 अक्टूबर को औरंगाबाद के अलग-अलग विधान सभाओं में चुनावी जनसभा करेंगें और जनता से वोट मांगेंगे। इसके अलावा पीडीए के मुख्यमंत्री उम्मीदवार राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के जाप उम्मीदवार संदीप सिंह समदर्शी एवं ओबरा विधानसभा इलाके में जाप उम्मीदवार सुजीत कुमार उर्फ चुन्नू यादव के पक्ष में चुनावी सभा कर गये है। श्री यादव ने समाजवाद के लिए नहीं बल्कि मानवतावाद के लिए आपका बहुमूल्य वोट मांगा हैं। वही आगामी 21 अक्टूबर को पप्पू यादव के द्वारा नबीनगर के प्रत्याशी बन यादव एवं गोह के जाप प्रत्याशी श्याम सुंदर के पक्ष में दो जनसभा किये जाने की सूचना है।