गोह(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। भाकपा माओवादी के सेंट्रल कमेटी के बड़े नेता विजय आर्य की बेटी लोकतंत्र की पगडंडी पर आगे बढ़ चली है। विजय आर्य की बेटी शोभा कुमारी ने पंचायत चुनाव में जिला परिषद सदस्य के लिए भाग संख्या 6 से भाग्य आजमा रही थी। शनिवार को आये चुनाव परिणाम में शोभा भारी मतों से विजयी घोषित हुईं।

माओवादी नेता विजय आर्य की बेटी शोभा कुमारी ने पहली बार पंचायत चुनाव में किस्मत आजमाई और जिला परिषद की सदस्य बन गई। विजय आर्य स्वयं गया जिले के रहने वाले हैं लेकिन बेटी की शादी गोह प्रखंड के उपहारा थाने के परासी गांव निवासी श्यामसुंदर के साथ हुई है।

श्याम सुंदर पहले जनाधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के प्रदेश प्रवक्ता रहे हैं और वर्तमान में राजद के नेता हैं। वे भी दो बार विधानसभा का चुनाव लड़े पर सफल नहीं हो सके थे। इस बार उन्होंने पत्नी को जिला परिषद सदस्य के लिए प्रत्याशी बनाया और पत्नी ने जीत हासिल की।
श्यामसुंदर ने बताया कि क्षेत्र में अमन चैन का माहौल स्थापित करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। जनता ने जिस भरोसे पर अपना समर्थन दिया है, उनके विश्वास पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे।
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं. व्हाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम एप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें. Google News पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें)