शराब चुलाई के गोरखधंधे का भंडाफोड़, 1000 किलो जावा महुआ विनष्ट

ऱफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज पुलिस ने शराब के विरुद्ध एक टीम का गठन कर चरकावां उपरीडीह भुइयां बिगहा में छापेमारी की।

थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव, एसआई सोहन सिंह, कविता कुमारी सहित पुलिस बल को देखकर गांव में हड़कंप मच गया। गांव के पास चना, मसूर, सरसों लगे हुए खेत में खड्डे में गाड़ कर महुआ शराब व्यापक पैमाने पर बनाया जा रहा था। पुलिस ने जमीन खोदकर महुआ पास निकाला। घरों एवं घर के आसपास में जमीन खोद कर फुलाया जा रहा महुआ निकालने के बाद मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया। वही डब्बा सहित अन्य उपकरणों को भी विनष्ट किया गया।

थानाध्यक्ष ने बताया कि लगभग 1000 लीटर महुआ पास विनष्ट किया गया है। मौके पर जमीन में गाड़ कर प्रोसेसिंग के लिए महुआ फुलाया जा रहा था। डब्बा एवं उपकरण को नष्ट कर दिया गया ताकि इसका दोबारा उपयोग न हो सके। साथ ही करीब 20 लीटर महुआ शराब भी बरामद किया गया। वहीं बनाया हुआ लगभग 50 लीटर महुआ देशी शराब को जमीन में बिखेर दिया गया। मामले में शराब कारोबारियों को चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी। अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।