Aurangabad News : औरंगाबाद में नक्सलियों के ठिकाने से AK-47, केन बम समेत बड़ी संख्या में विस्फोटक जब्त

नक्सली ठिकानों से दो एके 47, 21 केन बम बरामद

औरंगाबाद (लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। बिहार के औरंगाबाद जिले में नक्सलियों के ठिकाने से सीआरपीएफ ने बड़ी संख्या में घातक हथियार बरामद किया है। सीआरपीएफ ने मदनपुर के छकरबंदा जंगल के लडुइया पहाड़ पर सर्च आपरेशन के दौरान सोमवार को भारी मात्रा में हथियार, डेटोनटर, केन बम समेत अन्य विस्फोटक बरामद किए गए हैं।

सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन व जिला पुलिस ने साथ मिलकर तलाशी अभियान चलाया। इसी दौरान 14 हथियार, 21 केन बम, 623 डेटोनेटर, 21 स्वीच, 50 मीटर कोडेक्स वायर समेत अन्य सामान बरामद किए गए हैं।

बरामद हथियारों में दो एके 47, तीन देसी रायफल, आठ पिस्टल, एक कारबाइन शामिल है। इनमें से कई हथियार पुलिस टीम से लूटे गए बताए जा रहे हैं। इस दौरान किसी नक्सली की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।

कांबिंग आपरेशन से घबराकर नक्सली क्षेत्र को छोड़ चुके हैं, तलाशी में उनके ठिकानों से समय-समय पर घातक हथियार व विस्फोटक बरामद किए जा रहे हैं।