ओडिशा ट्रेन हादसे में बड़ी मृतकों की संख्या, अबतक 238 की हो गई मौत, 900 से अधिक घायल, 10-10 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा

भुनेश्वर। ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम को कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलूरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने और एक मालगाड़ी के टकराने से जुड़े रेल हादसे में मृतक संख्या बढ़कर 238 हो गई है और 900 से अधिक यात्री घायल हुए हैं। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

हादसे के बाद बड़े पैमाने पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है। हालांकि ओडिशा के मुख्य सचिव पी के जेना ने ट्वीट किया, ‘बालासोर ट्रेन हादसे में मृतक संख्या बढ़कर 233 हो गई है।’ यह भीषण हादसा कोलकाता से करीब 250 किलोमीटर दक्षिण में बालासोर जिले के बाहानगा बाजार स्टेशन के निकट शुक्रवार शाम करीब सात बजे हुआ।

रेल मंत्रालय ने इस दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं। भारतीय रेलवे ने एक बयान में बताया कि इस ट्रेन दुर्घटना की जांच दक्षिण पूर्व सर्किल के रेलवे सुरक्षा आयुक्त ए एम चौधरी करेंगे। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि हावड़ा जा रही 12864 बेंगलूरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे बाहानगा बाजार में पटरी से उतर गए और दूसरी पटरी पर जा गिरे।

अधिकारी ने कहा, ‘पटरी से उतरे ये डिब्बे 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए और इसके डिब्बे भी पलट गए।’ उन्होंने बताया कि चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद एक मालगाड़ी से टकरा गए, जिससे मालगाड़ी भी दुर्घटना की चपेट में आ गई।

हादसे कितना भीषण था, इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ट्रेनों की टक्कर की आवाज पांच किमी तक सुनाई दी। घायलों की संख्या भी 900 से ज्यादा पहुंच गई है। मौत का आंकड़ा और बढ़ सकता है।

बालासोर ट्रेन हादसे में घटना स्थल पर पहुंचे रेल मंत्री

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव शनिवार सुबह दुर्घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने स्थित का जायजा लिया। रेल मंत्री ने कहा कि यह बहुत बड़ी दुर्घटना है। दिवंगत आत्माओं के साथ हमारी प्रार्थना है। अभी हमारा फोकस राहत और बचाव कार्य पर है। रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने इस ट्रेन हादसे की उच्च स्तरीय कमेटी को जांच के निर्देश दिए हैं। रेलमंत्री ने कहा कि एक्सीडेंट की विस्तृत उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी और रेल सेफ्टी कमीश्नर भी स्वतंत्र जांच करेंगे।

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी शनिवार सुबह बालेश्वर जिला मुख्य चिकित्सालय पहुंचे। सीएम ने अस्पताल में भर्ती घायलों से मुलाकात की। सीएम ने घायलों को पूरी सहायता के लिए अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की और उनके उचित इलाज के निर्देश दिए हैं।

सात एनडीआरएफ व पांच ओडीआरएफ की टीम लगी बचाव में

ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना के अनुसार, स्थानीय पुलिस और स्वयंसेवकों के साथ सात एनडीआरएफ, पांच ओडीआरएफ, 24 अग्निशमन सेवा इकाइयां वर्तमान में बचाव अभियान चला रही हैं। आखिरी बोगी की कटाई का काम चल रहा है। अभी बचाव कार्य में तीन से चार घंटे लगेंगे।

ट्रेन दुर्घटना में मारे गए लोगों के लिए ओडिशा में शनिवार को एक दिवसीय राज्यव्यापी शोक घोषित किया गया है। सूचना और जनसंपर्क विभाग, ओडिशा ने ट्वीट कर आदेश दिया कि शोक अवधि में पूरे राज्य में 3 जून को कोई उत्सव नहीं होगा।

रेल मंत्री ने बालासोर ट्रेन हादसे के पीड़ितों के लिए की मुआवजे की घोषणा

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ओडिशा के बालेश्वर में ट्रेन हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को दो-दो लाख और अन्य घायलों को 50-50 हजार मुआवजे की घोषणा की है।
खड़गपुर मंडल के बाहनगा के पास हुए ट्रेन हादसे के बाद आठ ट्रेनों को रद्द कर दिया है। जबकि सात ट्रेन के मार्ग बदले गए। वहीं, दो ट्रेन की सेवा आंशिक रद्द कर दिए जाने की जानकारी यहां पूर्वतम रेलवे की तरफ शनिवार को दी गई है।