किसानों के उत्पादों की खरीद करेगा कृषि उत्थान केन्द्र, मिलेगा उचित मूल्य

मदनपुर(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। मदनपुर के संघत रोड और रानीकुआं में किसान उत्थान फारमर्स प्रोड्यूसर कंपनी के तत्वावधान में शुक्रवार को कृषि उत्थान केन्द्र खोला गया। इसका उद्घाटन कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर राणा रंजीत कुमार सिंह और व्यापार मंडल अध्यक्ष पियुष रंजन उर्फ रिशु सिंह ने फीता काट कर किया।

http://शुकराडीह ने मदनपुर को एक गोल से पराजित कर शील्ड पर जमाया कब्जा

इस अवसर पर मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा कि इन केन्द्रों पर किसानों को निःशुल्क आंॅनलाइन कराने की सुविधा उपलब्ध होगी। यहां से सरकार की सारी कल्याणकारी योजनाओं आधार कार्ड, राशन कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन, लक्ष्मीबाई पेंशन, किसान रजिस्ट्रेशन, किसानों को मिलने वाली योजनाओ के लाभ के लिए निःशुल्क आॅनलाइन आवेदन कराने की सुविधा मिलेगी। साथ ही किसानों को बैंकिंग सुविधाएं, डेयरी फार्म तथा अन्य लाभकारी योजनाओ का लाभ भी उपलब्ध कराया जाएगा।

केन्द्र के शभारंभ पर मैनेजिंग डायरेक्टर को सम्मानित करते व्यापार मंडल अध्यक्ष

व्यापार मंडल अध्यक्ष ने कहा कि व्यापार मंडल के माध्यम से किसानों को कृषि उत्थान केन्द्र से जोड़ कर लाभकारी योजनाओ का लाभ दिलाया जाएगा। इसके हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। किसानों के लिए धान अधिप्राप्ति हो या खाद, बीज का मामला सभी कार्य सुविधाजनक होगा। इस अवसर पर महुआवां पैक्स अध्यक्ष निरज कुमार उर्फ छोटु, घटराईन पैक्स अध्यक्ष मनोरंजन कुमार, बेरी पैक्स अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह, बनियां पैक्स अध्यक्ष हरेन्द्र कुमार सिंह, आकाश कुमार, व्यापार मंडल सदस्य लालदेव यादव, सदस्य भरत ठाकुर, पैक्स प्रबंधक चंदन कुमार, महादेव यादव, ललन सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।