रफीगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नही हो रही कोविड-19 जांच

रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सरकार की दोहरी नीति से लोग परेशान है। इस अस्पताल में कोविड-19 की जांच नही हो रही है।

छोटी इमादपुर निवासी मो. उस्मान गनी ने बताया कि मेरी बहन उजमा सबा बुखार से पीड़ित थी। उसे इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आया तो चिकित्सको ने कहा पहले कोरोना जांच करवाकर आओ तभी इलाज होगा। कोविड-19 जांच घर मे गया तो वहां एक भी कर्मी नही दिखे। बाद में जब वहां के एक कर्मी से बात हुई तो कहा कि कल-परसो आना ऐसा कह कर टाल दिया।

अगर ऐसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति यही रही तो हम जैसे नागरिकों को बेमौत मरना होगा। एक तरफ सरकार कहती है कि कोरोना जांच करवाएं और वैक्सीन लेना जरूरी है तो दूसरी तरफ यहां स्वास्थ केंद्र में कोरोना के जांच के नाम पर कर्मी ही नही दिखते।