डीडीसी ने किया कोविड हेल्थ केयर सेंटर का निरीक्षण

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के उप विकास आयुक्त अंशुल कुमार द्वारा पीएनबी व राम लखन सिंह यादव कॉलेज डेडीकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर एवं सदर अस्पताल का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान नोडल पदाधिकारी द्वारा इन कोविड हेल्थ सेंटर पर उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं एवं यहां पर इलाजरत मरीजों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी गई। नोडल पदाधिकारी वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार द्वारा बताया गया कि इस केंद्र पर कुल 24 मरीज इलाजरत हैं।

इसके अतिरिक्त आज 2 मरीजों को स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है तथा 2 मरीज का इलाज के दौरान कोरोना से निधन हुआ है। मौके पर नोडल पदाधिकारी एवं अन्य चिकित्सक गण उपस्थित थे। इसके पश्चात उप विकास आयुक्त द्वारा सदर अस्पताल पहुंचकर चिकित्सकों के साथ बैठक की गई। इस बैठक में नॉन कम्युनिकेबल डिजीज कंट्रोल ऑफिसर डॉ महेंद्र प्रताप एवं अन्य चिकित्सक उपस्थित थे।