अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए खुटौना उप डाकघर कर्मी, की तालाबंदी

मधुबनी (गोपाल कुमार): मधुबनी जिले के खुटौना बाजार स्थित उप डाकघर में ग्रामीण डाक सेवक तथा अन्य कर्मियों ने अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर डाकघर में तालाबंदी कर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए हैं।

हड़ताल कर रहे कर्मियों ने 8 घंटे काम व पेंशन सहित अन्य लाभ, नियमित कर्मचारियों के समान 2016 से निरंतर भता के साथ 36 वर्ष सेवा पूरा करने वाले को तर्कसंगत निर्धारण सहित कमलेश चंद्र समिति की सिफारिश को लागू करना, समूह बीमा योजना को 5 लाख तक बढ़ाने, विभागीय कर्मचारियों के साथ समानता व जीडीएस ग्रेच्युटी में वृद्धि 180 दोनों तक की अवकाश का नगदी करण, ग्रामीण डाक सेवकों के परिवार को मेडिकल सुविधा समेत अन्य मांग शामिल है।

बता दें कि हड़ताल से ग्राहकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पूछने पर उप डाकपाल अरविंद ने कहा कि झंझारपुर से आए डाक को भी ग्रामीण डाक सेवकों ने गाड़ी से डाक को नहीं उतरने दिया तत्पश्चात डाक वाली गाड़ी को वापस लौटना पड़ा। हड़ताल में शामिल अरविंद कुमार अमर, कुशेश्वर यादव व गंगा प्रसाद सहित सभी ग्रामीण डाक सेवक हड़ताल पर है।