रायपुर(छत्तीसगढ़)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। दिल्ली एनसीआर के फरीदाबाद स्थित एमबीआर यूनिवर्सिटी ने छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के धरसीवां विकास खंड के दोंदेकला पंचायत के युवा कराटे प्रशिक्षक सेंसाई मन्नूलाल चेलक(ब्लैक बेल्ट-3 डॉन) को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से नवाजा है।
यह सम्मान आत्मरक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान, मार्शल आर्ट, कराटे, जुडो, किक बॉक्सिंग एवं पायजन टच के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया। उन्हे सम्मान स्वरूप डाक्ट्रेट की मानद उपाधि, स्वर्ण पदक, प्रतीक चिन्ह एवं सिग्नेचर पेन प्रदान किया गया। सम्मान समारोह में देश के विभिन्न राज्यों से साहित्य, शिक्षा, स्वास्थ्य, पत्रकारिता, खेल, समाज सेवा सहित अलग-अलग विधाओं में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले लब्ध प्रतिभाओं को विभिन्न प्रकार के अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।
गौरतलब कि डॉ. मन्नूलाल चेलक 1995 से कराटे का प्रशिक्षण देकर लोगों को अपनी रक्षा करने में सक्षम बना रहे हैं। वें छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा योजना के तहत प्रदेश के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों की छात्राओं को कराटे प्रशिक्षण दे रहे हैं। बहुमुखी प्रतिभा के धनी डॉ. चेलक प्रदेश की लोककला, संस्कृति, साहित्य, दर्शनीय एवं पर्यटन स्थलों को अक्षुण्ण बनाए रखने व प्रतिभाओं को मुखरित करने तथा शासन प्रशासन व सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए ‘धरोहर हमारे गौरव’ मासिक पत्रिका के प्रकाशक तथा संपादक का दायित्व भी बखूबी निर्वहन कर रहे हैं। डॉ. चेलक ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता सांवली देवी, मोतीलाल चेलक एवं गुरूजनो को दिया है। वही उनकी उपलब्धि पर ननीता देवी, कुंवर अमृतांशु, राजनंदनी आयुषी, यशोदा, शशि, ललित, अनिल, सुनील, प्रकाश, विकास, नेमीचंद, छोटू सहित मित्रों एवं प्रबुद्धजनों ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।