बारुण(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। बारुण के जोगिया में बुधवार को जगदेव चेतना मंच की एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में जगदेव बाबू की जयंती समारोहपूर्वक मनाने पर विचार किया गया।
https://liveindianews18.in/old-man-shot-dead-in-aurangabads-nonar-tension-in-village/
इसके लिए आयोजन समिति गठित की गई। सर्वसम्मति से भागवत मेहता को आयोजन समिति का अध्यक्ष एवं रामकेवल मेहता को कोषाध्यक्ष चुना गया। बैठक का संचालन कर रहे अधिवक्ता वीरेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जगदेव बाबू की जयंती जोगिया में 4 फरवरी को धूमधाम से मनायी जाएगी। कार्यक्रम में उनकी विचारधारा से जुड़े कई गणमान्य लोग शामिल होंगे।
आसपास के क्षेत्र से हजारों लोगों की सहभागिता के लिए प्रचार-प्रसार किया जाएगा। बैठक में सुचारू विधि व्यवस्था पर भी चर्चा की गयी। बैठक में लालमोहन मेहता, लवलेश प्रसाद, रामनंदन मेहता, डॉ. अवधेश महतो, अजय कुशवाहा, जानकी मेहता, बलवंत कुशवाहा, संजीत कुमार मेहता, सुरेंद्र प्रसाद, चंदन कुमार, अरुण कुमार, उमेश मेहता, परशुराम मेहता, फुलेंद्र प्रसाद, कामेश्वर महतो, रामस्वरूप मेहता, कामदेव मेहता, सूर्यपत मेहता एवं जवाहर प्रसाद आदि मौजूद रहे।