भारतीय किसान संघ ने दिया एक दिवसीय धरना

रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज प्रखंड मुख्यालय पर भारतीय किसान संघ ने मंगलवार को विभिन्न मांगो को लेकर प्रखंड अध्यक्ष रामपुकार मिस्त्री के नेतृत्व में एकदिवसीय धरना दिया।

संघ के प्रांत उपाध्यक्ष बलराम शर्मा एवं बिहार प्रदेश कार्यालय मंत्री बाल किशोर पाठक ने बताया कि किसानों द्वारा उत्पादित वस्तूओं को लागत के आधार पर लाभकारी कीमत मिले। राज्य सरकार द्वारा धान की अधिप्राप्ति में न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम मूल्य किसानों को दिया जा रहा है। रासायनिक खाद की कालाबाजारी एवं अधिक मूल्य पर किसानों को खाद मिल रहा है।

इसी से आक्रोशित होकर यह धरना दिया गया। शीघ्र ही इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा। किसानो ने बीडीओ को अपनी मांगों का ज्ञापन दिया। इस अवसर पर संघ के जिला मंत्री मनोज कुमार सिंह, प्रखंड मंत्री धीरेन्द्र सिंह, हरेन्द्र सिंह, ललन प्रसाद सिंह, श्रीनिवास सिह, उपेन्द्र सिंह, प्रमोद सिंह, रंजन कुमार सिंह, लट्टा पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि दिनेश उर्फ पहलवान सिंह आदि मौजूद रहे।