आईडीबीआई बैंक का एटीएम काट कर 21.88 लाख ले उड़े चोर, शहर के महाराजगंज रोड की घटना, रात में हुई चोरी, दोपहर में ग्राहकों के एटीएम में घुसने पर हुई मामले की जानकारी

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। शहर की लाइफलाईन कही जाने वाली महाराजगंज रोड में आईडीबीआई बैंक के एटीएम से चोरी का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। चोरों ने एटीएम को काट कर 21 लाख 88 हजार रूपयें उड़ा डाला है। घटना बुधवार की रात की है लेकिन मामला गुरुवार को दोपहर बाद उस वक्त प्रकाश में आया जब कुछ ग्राहक एटीएम में रुपयें निकालने गये।

मामलें की जानकारी होते ही बैंक प्रबंधन के होश उड़ गये। बैंक कर्मियों के चेहरें की हवाईयां उड़ने लगी। एटीएम परिसर में भीड़ लग गई। बैंक प्रबंधन पर सवाल उठायें जाने लगे।

लोग सीधे तौर पर यह कहते नजर आये कि एटीएम में गार्ड नही रखना बैंक प्रबंधन की बड़ी लापरवाही है। एटीएम में यदि गार्ड की तैनाती होती तो यह घटना नही होती। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची औरंगाबाद नगर थाना की पुलिस ने मामलें की छानबीन शुरु कर दी है।

औरंगाबाद के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनूप कुमार ने घटना की पुष्टि करतें हुए बताया कि आईडीबीआई बैंक के प्रबंधक द्वारा औरंगाबाद नगर थाना को मामलें की सूचना दी गई है।

चोर एटीएम काट कर 21 लाख 88 हजार रुपए उड़ा ले गए है। इस मामले में अभी तक बैंक के तरफ से नगर थाना को आवेदन दिया गया है। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज नही मुहैया कराया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।