औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। अति नक्सल प्रभावित औरंगाबाद जिले में माओवादियों के सफाये के लिए चलाये जा रहे अभियान में एक और हार्डकोर नक्सली की गिरफ्तारी हुई है।
गिरफ्तार नक्सली सुदामा सिंह भोक्ता मदनपुर थाना क्षेत्र के तरी-लंगुराही का निवासी है। वह मदनपुर पुलिस के लिए भादवि की धारा-18, 20, 39 यूएपीए एक्ट के तहत दर्ज काड सं.-33/22 में वांछित था। पुलिस एक साल से सरगर्मी से उसे तलाश रही थी। डीएसपी(मुख्यालय) ललित नारायण पांडेय ने शनिवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली कि हार्डकोर नक्सली सुदामा सिंह भोक्ता नवाबांध से मदनपुर बाजार की ओर आ रहा है।
इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा एवं सीआरपीएफ की 47वीं वाहनी के समादेष्टा के संयुक्त निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक(अभियान) मुकेश कुमार एवं सीआरपीएफ के सहायक समादेष्टा प्रदीप कुमार के संयुक्त नेतृत्व में मदनपुर थानाध्यक्ष ने सीआरपीएफ के जवानों को साथ लेकर सर्च ऑपरेशन शुरु किया। ऑपरेशन के दौरान ही हार्डकोर नक्सली को नवाबांध के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस गिरफ्तार नक्सली का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।