आंगनबाड़ी केंद्रों पर अब सामान्य ज्ञान की दी जाएगी शिक्षा

मदनपुर(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। समेकित बाल विकास परियोजना तहत संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को न केवल पोषाहार दिया जाएगा बल्कि सामान्य ज्ञान की भी शिक्षा दी जाएगी। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ममता रानी ने बताया कि डीएम सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में निदेश दिया गया है कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों को पौष्टिक पोषाहार के अलावे अब ककहारा की अक्षर ज्ञान,फलो, सब्जियों के तस्वीरों की पहचान कराने, गिनती और चित्रों आदि का सामान्य ज्ञान दिया जाए।

सीडीपीओ ममता रानी ने बताया कि प्रखंड भर में 165 आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित है।जिसमें 5775 बच्चें नामांकित हैं। डीएम ने यह भी कहा है कि संबंधित बोर्ड सचिव को पत्र लिखा जाएगा कि सेविका सहायिका की अंक पत्र सत्यापन हो और ससमय मानदेय का भुगतान हो सके।

क्षतिग्रस्त आंगनबाड़ी केन्द्र भवन की मरम्मती कार्य विशेष केन्द्रीय सहायता राशि से कराई जाए।बैठक में डीपीओ आईसीडीएस रिना कुमारी द्वारा निदेश सीडीपीओ को दिया गया है कि क्षतिग्रस्त कार्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्र भवन की मरम्मत कराया जाए।