गया : गया जिले के शेरघाटी स्थित कोर्ट कैम्पस में बुधवार की दोपहर बुलेट से पहुंचे पांच बदमाशों ने शेरघाटी के चर्चित बदमाश फ़ोटो खान को सरेआम गोली मारकर घायल कर दिया। इस दौरान एक सुरक्षाकर्मी भी बदमाशों की गोली से घायल हो गए हैं।
दोनों घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल शेरघाटी भेजा गया है। घटना की जानकारी के बाद बड़ी संख्या में आसपास के लोग कोर्ट कैंपस पहुंचे गए।
बताया जाता है कि अनवर अली खान हत्याकांड के मुख्य आरोपी फोटो खान शेरघाटी जेल से कोर्ट में हाजिरी लगाने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शेरघाटी कोर्ट लाया गया था।
हाजत से पुलिस जवान उसे लेकर हाजिरी लगाने के लिए न्यायाधीश के पास जा रहे थे। इसी दौरान बदमाशों ने गोलीबारी शुरू कर दी जिसमें उसे और एक सुरक्षाकर्मी को गोली लगी है।
भाग रहे दो बदमाश को पुलिस ने पकड़ा है। घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस जवान कोर्ट कैंपस पहुंचे हैं। कोर्ट की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है।
(आप हमें Facebook, X, Instagram और Youtube पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं. Whatsapp channel से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें. Google News पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें)