औरंगाबाद में चिकित्सकों की कमी को ले पूर्व जिप अध्यक्ष ने लिखा स्वास्थ्य मंत्री को पत्र

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद जिले में डॉक्टरों की भारी कमी को लेकर जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष व राजद नेता राधवेन्द्र प्रताप ने स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा है।

http://नवनिर्वाचित विधायकों ने लिया शपथ, कांग्रेस के शकिल अहमद ने संस्कृत में ली शपथ

पत्र में उन्होंने कहा है कि करीब 30 लाख की आबादी वालें औरंगाबाद जिले में चिकित्सकों के 331 स्वीकृत पद हैं, जबकि वर्तमान में 61 चिकित्सक ही पदस्थापित हैं। इस तरह से एक लाख की आबादी पर मात्र दो चिकित्सक ही कार्यरत हैं। वही औरंगाबाद सदर अस्पताल में चिकित्सकों के 53 पद स्वीकृत हैं लेकिन मात्र 13 चिकित्सक ही पदस्थापित हैं। इनमें भी कई चिकित्सक अनुपस्थित रहते हैं।

डॉक्टरो की कमी के कारण उचित उपचार के अभाव में मरीज यत्र तत्र भटकते रहते हैं। सदर अस्पताल में डॉक्टर को न पाकर मरीज व्याकुल हो जाते हैं और कभी-कभी अफरा तफरी का माहौल बन जाता हैं। आलम यह है कि डाॅक्टरो के अभाव में इलाज के लिए सदर अस्पताल आए मरीजों की उपचार न होने के कारण मौत तक हो जाती हैं।